Saturday, June 30, 2018

HOW TO EARN MONEY FROM INTERNET



Internet से Paise कमाने के 10 आसान तरीके


सभी चाहते है की वो घर बैठे Internet से Online कमाई करे पर इसके लिए उनके पर आइडिया नही होता की वो किस प्लॅटफॉर्म पर अपना कार्य शुरू करे जो विश्वश्नीय हो ओर उससे वो ज़्यादा से ज़्यादा अर्निंग कर सकते पर उनके पर सही आइडिया नही होने की वजह से वो Internet से Paise कमाने में सफलता नही कर पाते|  आज हम आपको टॉप 10 ऐसे तरीके बताने वाले है जिससे आप बहुत आसानी से अच्छी इनकम बना सकते है | और आपको इसमें एक रुपया का भी कोई इनवेस्टमेंट नही करना होता है|
आप Online Earning करना चाहते है तो सबसे पहले तो आपको अपने लिए Best Platform चुनना होगा जिसमे आप सफलता पाने के लिए काम कर सके क्यूकी इन्टरनेट से पैसे कमान के लिए शुरु मे आपको काफ़ी मेहनत करनी होती है इस वजह से 80% लोग Online Paise Kamane के विचार को छोड़ देते है आज आपको 10 Best Online Earning करने के तरीके बताएगे जिससे आप बहुत आसानी से कमाई  कर सकते है|
Internet से Paise कमाने के फायदे :-
  • Online Internet से घर बैठे पैसे कमा सकते है

  • Internet से Income में सैलरी फिक्स नही होती है| आप Unlimited कमाई कर सकते हो
  • ऑनलाइन अर्निंग से आपका Basic Knowledge बदता है
  • ऑनलाइन अर्निंग करने से Society में आपकी अलग से इमेज बनती है
  • एक बार सफलता मिलने के बाद आप कम मेहनत मे लाखो रूपए कमा सकते है|
  • Internet से Paise कमाने के तरीके :-

    1. ब्लॉग्गिंग (Blogging) – ब्लॉग्गिंग Online Earning का बेस्ट Solution है इसमे आप Blogspot पर Free Blog ( Website ) बना कर उससे Income कर सकते है Blogspot पर आपको Blog Create कर के उसमे Unique Article लिखने होते है Unique article में वो सब लिख सकते है तो आप दुनिया के साथ शेयर करना चाहते हैजिससे लोग पसंद करेंगे | जब आपके वेबसाइट या ब्लॉग को लोग पसंद करने लगे तब आप उस पर adsense से advertise लगाकर पैसे कमा सकते है |

    बहुत से लोग Blogger पर लाखों की कमाई कर रहे है अगर आप Online Earning करना चाहते है तो ये सबसे Best तरीका है|
  • 2. Youtube  – Youtube भी इन्टरनेट से कमाई करने के तरीके में एक बेहतरीन तरीका है | आपको कोई टैलेंट दुनिया को दिखाना होता है अगर इसको लोग पसंद करते है तो youtube आपको इसके पैसे भी देता है| अगर आपको डांस या कॉमेडी या कोई दूसरा टैलेंट जो दुसरे लोगो को अच्छा लगे वो आप विडियो के रूप में youtube पर फ्री में डाल सकते हैऔर पैसे कमा सकते है|

    3. ऑनलाइन मार्केटिंग – Advertise के बाद ऑनलाइन मार्केटिंग सबसे बेटर Online Earning का तरीका है इसमे आप किसी भी ऑनलाइन Product selling कंपनी के पार्ट्नर बन कर उस कंपनी के Product को सेल करवा सकते है इसके लिए आपको वो कंपनी प्रॉडक्ट सेल होने पर आपको उसकी पॉलिसी ही हिसाब से कमीशन देती है उससे आपकी कमाई होती है
    उदहारण – अगर आप एक दिन में 10,000 की Sell करते है ओर वो कंपनी आपको 5% कमिशन देती है तो आपकी एक दिन में इनकम 500/- होगी| ये तो बस एक उदाहरण है इन्टरनेट पर इससे ज्यादा की भी सेल्लिंग होती है|
    Website: Amazon, Flipkart, Snapdeal Etc.
    4.  News Writing – आपको न्यूज़ लिखने का शौक या अनुभव है तो आप ऑनलाइन न्यूज़ पब्लिशर नेटवर्क से जुड़ सकते है आप अपनी पसंद के किसी भी न्यूज़ पब्लिशर को फ्री ज्वाइन कर सकते है जैसे की UC News, News Dog, Etc
    उसमे आपको उस कंपनी की Official Website  पर Signup करना होगा उसके बाद वो कंपनी आपके अकाउंट का रिव्यू करेगी उसके बाद आपको उसमे Approval मिलेगा Approval मिलने के बाद आप उस नेटवर्क पर काम कर सकते है News लिख के Publish कर सकते है इसमे आपको जितनी लोग पढेंगे उतनी आपकी Income होगी
    साइट – Newsdog, UC News Media, Etc

    5. Sociel media – ऑनलाइन अर्निंग के लिए Sociel media भी बहुत Best तरीका है जैसे Facebook. twitter Etc. अगर आपके Social Account मे ज़्यादा Followers है ओर आपके पोस्ट मे बहुत Likes ओर Comments आते है तो बहुत सी कंपनी अपने Product की Advertise के लिए आपको accha पेमेंट देगी बदले मे आपको कंपनी के प्रॉडक्ट की advertise देनी होती है
    Social Media मे आप Page and Groups  बना कर उसमे ज़्यादा से ज़्यादा Likes aur मेम्बेर्स को जोड सकते है और उसे सेल कर के भी अर्निंग कर सकते है
  • Create Android Application – Application बना कर Internet से Paise कमाने के लिए बहुत अच्छा तरीका है आज बहुत सी वेबसाइट आपको फ्री मे प्रोफेशनल एप्लीकेशन बनाने की सुविधा देता है आपको सिंपल अपना अप्लिकेशन बनाना है ओर उसमे Advertise लगाने है आप चाहो तो उसे Playstore मे भी Publish कर सकते है|
    आपके Application के Ads पर जितने क्लिक होगे उतनी ही आपकी इनकम भी होगी| अगर आपको एंड्राइड एप्लीकेशन बनाना नही आ रहा है| तो आप पैसे देकर भी एंड्राइड एप्लीकेशन बनवा सकते है|
    साइट – Android Creator, THUNKABLE
    7. Buy & Sell Domains – आप कम मेहनत मे ज़्यादा पैसे कामना चाहते है तो Domain Sale का Work सबसे बेस्ट है आपको Bigrock या Godaddy से कोई भी पॉपुलर डोमेन लेना है जिसका Future मे dimand ज़्यादा हो ऐसे  डोमेन को खरीद कर आपको उसे सेल कर सकते है इससे आपको बहुत Better Revenue मिलेगा
    8. EBook – अगर आपको बुक्स लिखने मे Interested है तो आप EBook Write से भी Internet Se paise कमा सकते है बस आपको अपनी बुक्स लिखनी होगी ओर उसे वेबसाइट पर सेल करनी होगी आपकी बुक क्वालिटी  के आधार पर आपको पैसे दिए जाते है आप कितनी भी बुक्स ऑनलाइन सेल कर सकते हो|
    9. Guest Posting  – अगर आप आर्टिकल लिखने का शौक है तो आप किसी ब्लॉग या वेबसाइट के मालिक को गस्ट पोस्ट लिख कर दे सकते है बदले मे वो आपकी पोस्ट क्वालिटी  के हिसाब से आपको पैसे देते है इससे आपकी कमाई भी होगी ओर आपकी पहचान भी बादेगी
    जैसे जैसे आप ज़्यादा पोस्ट करोगे तो आप उस ब्लॉग के रेगुलर राइटर बन जाओगे तो ब्लॉग मालिक आपको एक्सट्रा इनकम या कोई भी गिफ्ट भी देगा जो आपका एक्सट्रा बेनेफिट होगा|
    10.  Freelancing : फ्रीलांसिंग इन्टरनेट से पैसे कमाने के लिए बहुत अच्छा साधन है अगर आपको कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज है तो आप फ्रीलांसिंग वर्क स्टार्ट कर सकते है इन्टरनेट पर बहुत सी वेबसाइट है तो ऑनलाइन फ्रीलांसिंग वर्क देती है और उनको करने पर पेमेंट भी करती है  
    वेबसाइट : Freelancer.com, Upwork.com, fiverr.com

0 comments: