Friday, July 13, 2018

14 JULY HISTORY

Sticky Note
देश और दुनिया के इतिहास में आज का दिन कई कारणों से खास है. आज ही के दिन अमेरिका की डेमोक्रेटिक पार्टी ने जिमी कार्टर को राष्ट्रपति का उम्मीदवार घोषित किया
1965: मंगल के पास से गुजरने वाले नासा के अंतरिक्ष यान ने किसी दूसरे ग्रह की पहली क्लोज अप तस्वीरें खींची.
1933: नाजी पार्टी ने जर्मन नागरिकों का जबरन नसबंदी कार्यक्रम शुरू किया.

1976: अमेरिका की डेमोक्रेटिक पार्टी ने जिमी कार्टर को राष्ट्रपति का उम्मीदवार घोषित किया.
1223: फिलिप द्वितीय की मृत्यु के बाद उनके बेटे लुई फ्रांस के राजा बने.
1979: यूएसएसआर ने अपना नाभिकीय टेस्ट किया था.
1456: हंगरी ने ऑटोमन साम्राज्य को हरा दिया था.
1945: टेक्नोलॉजी क्षेत्र के दिग्गज और देश के बड़े उद्योगपति शिव नादर का जन्म 14 जुलाई को हुआ था

0 comments: